✦ भवाली कोतवाली से खुशखबरी — चालक प्रेम कुमार बने अपर उप निरीक्षक, कार्यभार संभालने से पहले कंधे पर चमके स्टार ✦

Spread the love

कोतवाली भवाली में चालक के पद पर तैनात प्रेम कुमार को एमटी संवर्ग में अपर उप निरीक्षक (ASI) के पद पर पदोन्नति मिली है। पदोन्नति आदेश प्राप्त होने के बाद कोतवाली परिसर में एक सरल एवं सम्मानपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली प्रकाश सिंह मेहरा ने स्वयं प्रेम कुमार के कंधे पर star लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
निरीक्षक मेहरा ने कहा कि—
“प्रेम कुमार ने अपनी सेवा अवधि में अनुशासन, निष्ठा और दक्षता का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। आशा है कि नए दायित्वों को भी वह इसी लगन के साथ निभाएंगे।”

पदोन्नति प्राप्त करने के बाद प्रेम कुमार के चेहरे पर जिम्मेदारी और खुशी दोनों झलकती रहीं। उन्होंने विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों व साथियों का आभार जताते हुए कहा कि यह अवसर उन्हें और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।

भवाली पुलिस परिवार ने भी प्रेम कुमार को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *