🚨 रेलवे भूमि अतिक्रमण फैसले से पूर्व नैनीताल पुलिस हाई अलर्ट पर, बनभूलपुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 🚨
चप्पे–चप्पे पर पुलिस का पहरा, संदिग्धों की सघन चेकिंग — सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र
हल्द्वानी। रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में आगामी 10 दिसंबर 2025 को होने वाले महत्वपूर्ण न्यायालयीय निर्णय से पूर्व नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से SSP NAINITAL डॉ. मंजुनाथ टीसी ने 08 दिसंबर को अधिकारियों संग अहम बैठक कर व्यापक सुरक्षा रणनीति तैयार की।
🔹 जारी किए गए प्रमुख निर्देश
– प्रभावित क्षेत्र की संपूर्ण बैरिकेटिंग की जाएगी।
– बिना लोकल आईडी वालों का बनभूलपुरा कोर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।
– बनभूलपुरा व हल्द्वानी क्षेत्र में BDS द्वारा चेकिंग शुरू।
– संभावित उपद्रवियों पर मुचलका पाबंद की कार्रवाई होगी।
– पुलिस सघन चेकिंग चलाकर संदिग्धों पर कठोर कार्रवाई करेगी।
– 09 दिसंबर को बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।
– ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु डायवर्जन प्लान समय से जारी करने के निर्देश।
🔹 “कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं” — SSP
SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी ने स्पष्ट कहा कि शांति बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की अराजकता या उपद्रव की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
🔹 सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी
नैनीताल पुलिस ने यह भी बताया कि फील्ड के साथ–साथ डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर भी पैनी नज़र रखी जा रही है। भ्रामक सूचना, भड़काऊ संदेश या कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले किसी भी कंटेंट पर तुरंत कड़ी कार्रवाई होगी।
गोष्टी में पुलिस अधीक्षक क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, पुलिस अधीक्षक दूरसंचार रेवाधर मठपाल, CO अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

