छात्र ऐंजल चकमा की मौत का मामला– 13 दिन बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बेरहमी से मारपीट का खुलासा , पढ़े पोस्टमार्टम रिपोर्ट विस्तार से

Spread the love

 

देहरादून में पढ़ाई के लिए आए त्रिपुरा के छात्र ऐंजल चकमा की मौत को लेकर 13 दिन बाद आई डिटेल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाले तथ्य सामने रखे हैं। रिपोर्ट के अनुसार ऐंजल के साथ बेहद बेरहमी से मारपीट की गई थी, जिससे उनके शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान पाए गए।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, ऐंजल की गर्दन के दाहिने हिस्से में 12.5 सेंटीमीटर लंबा गहरा घाव था, जिसमें 13 टांके लगाए गए थे। इसके अलावा पीठ के निचले हिस्से में 3 सेंटीमीटर का घाव (3 टांके) और दाहिने कंधे पर 1 सेंटीमीटर का घाव भी दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि ऐंजल की रीढ़ और स्पाइनल कॉर्ड को गंभीर नुकसान पहुंचा था। उनकी रीढ़ की हड्डी के C2, C3 और C5 हिस्सों में फ्रैक्चर पाया गया, जबकि इलाज के दौरान C2 और C3 में इम्प्लांट भी लगाए गए थे।

9 दिसंबर को हुआ था हमला

ऐंजल चकमा देहरादून की एक निजी यूनिवर्सिटी में एमबीए फाइनल ईयर के छात्र थे। 9 दिसंबर की शाम वह अपने 21 वर्षीय छोटे भाई माइकल चकमा के साथ सेलाकुई क्षेत्र में किराने का सामान लेने निकले थे। इसी दौरान छह युवकों ने उन पर हमला कर दिया, जिनमें दो नाबालिग भी बताए जा रहे हैं। हमले में ऐंजल की गर्दन और पीठ पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 26 दिसंबर की सुबह उनकी मौत हो गई। इस मामले में उनके छोटे भाई माइकल चकमा शिकायतकर्ता हैं।

SIT का दावा: कड़ा और चाकू से किया गया हमला

मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) के प्रमुख सीओ भास्कर साह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण एंटे-मॉर्टम हेड इंजरी बताया गया है। जांच में सामने आया है कि आरोपियों में से एक ने धातु के कड़े से सिर पर वार किया, जबकि दूसरे आरोपी ने पीठ के निचले हिस्से में चाकू से हमला किया था। चाकू से हमला करने वाला आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।
वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. महेश कुरियाल ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दर्ज अन्य चोटों के बावजूद मौत का मुख्य कारण सिर पर आई गंभीर चोटें प्रतीत होती हैं। सामान्यतः केवल स्पाइनल कॉर्ड इंजरी से मौत नहीं होती, लेकिन सिर पर गहरी चोट से गंभीर जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं।

परिजनों की मांग- सभी आरोपियों को कड़ी सजा

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ऐंजल के मामा मोमेन चकमा ने सभी छह आरोपियों को समान और सख्त सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। घटना के बाद परिवार की ओर से सबसे पहले वही देहरादून अस्पताल पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *