हल्द्वानी– जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी ललित मोहन रयाल ने शनिवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हल्द्वानी सरस मार्केट परिसर में स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मशीनों की रख-रखाव, सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का विस्तृत परीक्षण किया गया। सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनें सुव्यवस्थित रूप से सुरक्षित रखी गई थीं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वेयरहाउस की सुरक्षा और सतत निगरानी में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी मशीनों की सुरक्षा और रख-रखाव व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों की मशीनें सुरक्षित रूप से संग्रहित हैं।
निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हंसा दत्त पांडे और भाजपा, कांग्रेस, बसपा के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

