बनभूलपुरा में नाजायज चाकू के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार, 5 बार जा चुका है जेल
हल्द्वानी
जनपद को अपराध मुक्त बनाए जाने के लिए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस टीम ने बनभूलपुरा क्षेत्र से नाजायज चाकू के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 13 दिसंबर 2025 को गोला पार्किंग स्थित सज्जाद की झोपड़ी के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्या 4/25, आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में मुखानी थाना क्षेत्र से चोरी एवं नशे की तस्करी के मामलों में पांच बार जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त
धर्मेंद्र कश्यप पुत्र मुन्नालाल
निवासी – पंचशील कॉलोनी, पीली कोठी
थाना – मुखानी, जनपद नैनीताल
उम्र – 36 वर्ष
बरामदगी
01 अदद नाजायज चाकू
पुलिस टीम
उप निरीक्षक जगबीर सिंह ,कांस्टेबल महबूब अली ,कांस्टेबल मोहम्मद यासीन

