48 टेट्रा पैक देशी शराब और 28 क्वार्टर अंग्रेजी शराब बरामद, आबकारी अधिनियम के तहत FIR दर्ज
लालकुआं: SSP नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों में लिप्त, तथा अवैध रूप से शराब और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इसी निर्देश के क्रम में, एसपी सिटी हल्द्वानी श्री मनोज कत्याल के मार्गदर्शन, एसपी/क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक लालकुआं श्री ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में लालकुआं पुलिस ने क्षेत्र में अभियान चलाया।
दिनांक 13 दिसंबर 2025 को मोबाइल गश्त और संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान गौला गेट हल्दूचौड़ क्षेत्र से अभियुक्त गौरव आर्या, उम्र लगभग 20 वर्ष, पुत्र राजू आर्या, निवासी गौला गेट बेरीपड़ाव हल्दूचौड़ को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 48 टेट्रा पैक माल्टा मार्का देशी शराब और 28 क्वार्टर इंपीरियल ब्लू मार्का अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
इस संबंध में कोतवाली लालकुआं में FIR नंबर 238/25, धारा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम:
▪️ उ0नि0 शंकर नयाल
▪️ का0 मनीष कुमार
▪️ का0 गुरमेज सिंह
▪️ का0 कुबेर राणा

