SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 ने बेतालघाट में किया “जन-संवाद”, जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा

Spread the love

 

बेतालघाट: आज SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 ने सुदूरवर्ती थाना बेतालघाट में “जन-संवाद” कार्यक्रम का आयोजन कर क्षेत्रवासियों की फरियादों को सीधे सुना और कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया।

प्रांतीय व्यापार मंडल द्वारा कुमाऊनी रीति रिवाज से स्वागत के बाद SSP ने बेतालघाट की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना की। जनता ने खुलकर अपनी समस्याएँ बताईं और SSP NAINITAL ने गंभीरता से सुनकर समाधान की रूपरेखा तैयार की।

मुख्य निर्देशों में शामिल थे:

  • जुआ संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई।
  • पुलिस चौकी और स्टाफ बढ़ाने के लिए सर्वे और योजना बनाना।
  • मिनी फायर स्टेशन के लिए भूमि चयन।
  • स्कूल जाने/छुट्टी के समय डंपरों का बाजार में प्रवेश प्रतिबंधित करना।
  • नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई।

SSP ने स्पष्ट कहा कि केवल आश्वासन नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण प्राथमिकता है।

कार्यक्रम के बाद SSP ने थाना बेतालघाट का निरीक्षण किया और कर्मचारियों के सम्मेलन में उनकी समस्याओं का समाधान किया। इसके साथ ही बेतालघाट बाजार का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।

लोकल उत्पादों को बढ़ावा देते हुए, SSP ने स्थानीय काश्तकारों और किसानों के मनोबल को बढ़ाने हेतु मडुवा और ऑर्गेनिक मसाले खरीदे।

इस मौके पर एसपी नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्रा, एसपी दूरसंचार श्री रेवाधर मठपाल, थानाध्यक्ष बेतालघाट श्री विजय नेगी सहित स्थानीय व्यापार मंडल और ग्राम प्रधानों की बड़ी संख्या मौजूद रही।

इस पहल से पुलिस और जनता के बीच विश्वास और नजदीकी बढ़ी, और SSP NAINITAL ने स्पष्ट संदेश दिया कि नैनीताल पुलिस पीड़ितों को न्याय दिलाने और क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *