सेलाकुई में परफ्यूम फैक्टरी में भीषण आग, सिलिंडरों के धमाकों से दहला औद्योगिक क्षेत्र, दो कर्मचारी झुलसे
सेलाकुई (देहरादून)। औद्योगिक क्षेत्र के अकबर कॉलोनी के पास स्थित श्री बालाजी इंडस्ट्रीज की परफ्यूम बनाने वाली फैक्टरी में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि फैक्टरी परिसर के भीतर रखे सिलिंडरों के एक के बाद एक धमाके होने लगे, जिससे पूरा इलाका दहल उठा और अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस को दोपहर करीब 1:50 बजे फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। थाना प्रभारी पीडी भट्टी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक फैक्टरी में मौजूद 10–12 कर्मचारी जान बचाकर बाहर निकल चुके थे। घटना में दो कर्मचारी मामूली रूप से झुलस गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग की तीव्रता के कारण हालात बेहद चुनौतीपूर्ण बने रहे। आग के बीच लगातार हो रहे सिलिंडर धमाकों से राहत कार्य प्रभावित हुआ। आग की ऊंची-ऊंची लपटें पास में स्थित सीट कवर बनाने वाली फैक्टरी और डिक्सन कंपनी के गोदाम तक पहुंचने लगीं, जिससे आग के फैलने का खतरा और बढ़ गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे एसपी देहात ने सेलाकुई के साथ-साथ देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर और हरिद्वार से भी अग्निशमन वाहन मंगवाए। कुल 14 अग्निशमन वाहनों की मदद से करीब पांच घंटे दस मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद शाम लगभग सात बजे आग पर काबू पाया जा सका। हरिद्वार से मंगवाए गए दो वाहनों को प्रयोग में लाने से पहले ही आग पर नियंत्रण कर लिया गया।
आग की चपेट में आकर फैक्टरी में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अग्निशमन विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है और विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

