उत्तराखंड के युवाओं के लिए निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण का अवसर सिलाई (महिला वस्त्र) व सॉफ्ट टॉयज प्रशिक्षण के लिए आवेदन शुरू, कॉलिंग नंबर खबर में देखें

Spread the love

उत्तराखंड के युवाओं के लिए निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण का अवसर सिलाई (महिला वस्त्र) व सॉफ्ट टॉयज प्रशिक्षण के लिए आवेदन शुरू, कॉलिंग नंबर खबर में देखें

हल्द्वानी। नैनीताल जनपद के युवाओं एवं युवतियों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा–आरसेटी नैनीताल द्वारा निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण हीरा कुंवर स्कूल के पीछे, कुंवरपुर, गौलापार, हल्द्वानी स्थित संस्थान में दिसंबर के तीसरे व चौथे सप्ताह से प्रारंभ होगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए 31 दिनों का सिलाई–महिला वस्त्र प्रशिक्षण एवं 14 दिनों का सॉफ्ट टॉयज निर्माण प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। पूरे जिले के लिए कुल 35 सीटें रखी गई हैं।

यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क एवं आवासीय होगा, जिसमें चाय, नाश्ता, भोजन, यूनिफॉर्म एवं प्रशिक्षण सामग्री भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड/जॉब कार्ड, चार पासपोर्ट साइज फोटो तथा बैंक पासबुक की फोटोकॉपी के साथ संस्थान में सुबह 09:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक उपस्थित होकर आवेदन करना होगा।

प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जिसके माध्यम से विभिन्न सरकारी ऋण योजनाओं का लाभ भी लिया जा सकेगा।

अधिक जानकारी एवं संपर्क हेतु मोबाइल नंबर:
📞 05946-266095
📞 8477009546
📞 9756947425

इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *