बेखौफ चोरों का तांडव: अधिवक्ता के घर पांच लाख की चोरी, बाथरूम के नल तक उखाड़ ले गए चोर

Spread the love
  • देहरादून में अधिवक्ता के घर बड़ी चोरी, जेवर-मोबाइल के साथ बाथरूम के नल भी उखाड़ ले गए चोरªª

देहरादून। राजधानी के पार्क रोड क्षेत्र में एक अधिवक्ता के घर चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चोरों ने घर में घुसकर न सिर्फ कीमती सामान पर हाथ साफ किया, बल्कि बाथरूम की फिटिंग तक उखाड़ ले गए। प्रारंभिक आकलन में नुकसान करीब पांच लाख रुपये बताया जा रहा है।

पीड़ित अधिवक्ता जितेंद्र कुमार (60) के अनुसार, उनके पार्क रोड स्थित दो मकान अगल-बगल हैं। उनकी बेटी, जो पेशे से डॉक्टर हैं और उत्तर प्रदेश के शामली में प्रैक्टिस करती हैं, आमतौर पर इसी घर में रहती हैं। घटना की रात परिवार के सभी सदस्य दूसरे हिस्से में सोने चले गए थे, क्योंकि सुबह जल्दी शामली के लिए निकलना था। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

चोरी रात करीब साढ़े बारह से दो बजे के बीच हुई। तीन बदमाश स्कूटर से आए, बाउंड्री कूदकर घर में दाखिल हुए और इत्मीनान से पूरे घर का सामान बिखेर दिया। वे जेवर, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और अन्य कीमती सामान के साथ-साथ बाथरूम के नल व फिटिंग भी उखाड़कर ले गए।

सबसे हैरान करने वाला दृश्य बाथरूम में देखने को मिला, जहां रजाई-गद्दे भरे हुए थे। बाद में पता चला कि चोरों ने नल उखाड़ने के बाद पानी गिरने की आवाज दबाने के लिए बाथरूम में रजाई-गद्दे डाल दिए थे।

पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि उन्होंने चोरों की आवाजाही से जुड़ी आठ सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी हैं। इसके अलावा स्मार्ट वॉच के माध्यम से चोरों की आखिरी लोकेशन भी पुलिस को दी गई है। करीब दो बजे के आसपास उनकी लोकेशन सहस्रधारा रोड की ओर मिली, इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।

थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने बताया कि मामले में तहरीर दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *