दुग्ध उत्पादकों की आवाज दिल्ली तक पहुँची- आँचल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट ग्रामीण अर्थव्यवस्था, दुग्ध उत्पादन और सहकारिता को सशक्त करने पर हुआ गहन मंथन

Spread the love

दुग्ध उत्पादकों की आवाज दिल्ली तक पहुँची- आँचल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट
ग्रामीण अर्थव्यवस्था, दुग्ध उत्पादन और सहकारिता को सशक्त करने पर हुआ गहन मंथनÓ

लालकुआँ। उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन के निवर्तमान अध्यक्ष एवं प्रदेश के सबसे बड़े आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दुग्ध उत्पादकों एवं कृषकों की ओर से मुकेशबोरा का भव्य स्वागत किया गया।

भेंट के दौरान मुकेश बोरा ने दुग्ध क्षेत्र से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि दुग्ध उत्पादन लाखों ग्रामीण परिवारों की आजीविका का आधार है। उन्होंने दुग्ध उत्पादन बढ़ाने, सहकारिता को और अधिक मजबूत करने, पशुपालकों की आय में वृद्धि तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से सार्थक संवाद किया।

मुकेश बोरा ने कहा कि आँचल दुग्ध संघ आज हजारों दुग्ध उत्पादक परिवारों की आजीविका का मजबूत स्तंभ बन चुका है। केंद्र और राज्य सरकार की जनहितकारी नीतियों के परिणामस्वरूप दुग्ध क्षेत्र को नई दिशा और गति मिली है। उन्होंने जानकारी दी कि आँचल दुग्ध संघ में दुग्ध उत्पादन पौने दो लाख लीटर प्रतिदिन से बढ़कर अब ढाई लाख लीटर प्रतिदिन तक पहुँच गया है, जो दुग्ध उत्पादकों की मेहनत और सहकारी व्यवस्था की सफलता को दर्शाता है।

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा 35 करोड़ रुपये की सहायता तथा साइलेज भूषा अनुदान स्वीकृत किया गया है, जिससे पशुपालकों को सीधा लाभ मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की दूरदर्शी नीतियों से दुग्ध क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने दुग्ध उत्पादकों एवं कृषकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सहकारी आंदोलन ग्रामीण विकास की रीढ़ है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से किसानों, पशुपालकों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को निरंतर सशक्त किया जा रहा है और आगे भी दुग्ध क्षेत्र को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

इस अवसर पर मुकेश बोरा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन को घोड़ाखाल स्थित गोल्ज्यू मंदिर एवं नीम करौली बाबा के चमत्कारों की महत्ता से अवगत कराते हुए उन्हें देवभूमि उत्तराखंड आगमन एवं दर्शन के लिए आमंत्रित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *