रेलवे स्टेशन पर मानवता शर्मसार, ट्रेन के शौचालय में मिला 7–8 माह का भ्रूण जांच जारी

Spread the love

 

हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब हावड़ा जाने के लिए खड़ी बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के एक जनरल डिब्बे के शौचालय में भ्रूण मिला। यह मामला ट्रेन की रुटीन चेकिंग के दौरान सामने आया।

ट्रेन संख्या 13020 बाघ एक्सप्रेस को रात 9:50 बजे हावड़ा के लिए रवाना होना था। इससे पहले रेलवे प्रबंधन द्वारा सुरक्षा एवं सफाई को लेकर नियमित जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक जनरल कोच के शौचालय में कर्मचारियों को भ्रूण पड़ा हुआ दिखाई दिया, जिसे देख अधिकारी स्तब्ध रह गए।

सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में भ्रूण की उम्र करीब सात से आठ माह बताई जा रही है।

थानाध्यक्ष जीआरपी कमल कोरंगा ने बताया कि आशंका है कि किसी अज्ञात महिला ने शौच के बहाने भ्रूण को ट्रेन के शौचालय में फेंक दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है

इसके साथ ही ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों की महिला स्टाफ द्वारा जांच भी की गई, हालांकि फिलहाल कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। जीआरपी द्वारा मामले की गहन जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *