अपराधियों पर शिकंजा कसता सट्टा खाईबाड़ी व चरस तस्करी का पर्दाफाश दोहरी कार्रवाई नगदी के साथ सट्टेबाज समेत  435 ग्राम चरस के साथ तस्कर सलाखों के पीछे

Spread the love

अपराधियों पर शिकंजा कसता पुलिस सट्टा खाईबाड़ी व चरस तस्करी का पर्दाफाश
दोहरी कार्रवाई नगदी के साथ सट्टेबाज समेत  435 ग्राम चरस के साथ तस्कर सलाखों के पीछे

अवैध धंधों पर पुलिस का प्रहार: काठगोदाम में सट्टेबाज गिरफ्तार, बनभूलपुरा में 435 ग्राम चरस के साथ तस्कर दबोचा

नैनीताल/हल्द्वानी।
जनपद नैनीताल में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक साथ दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए अवैध सट्टा-जुआ और मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ा प्रहार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियानों के तहत काठगोदाम और बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में प्रभावी कार्रवाई की गई।

काठगोदाम में सट्टा खाईबाड़ी का भंडाफोड़
एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल एवं सीओ हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 16 दिसंबर 2025 को भद्यूनी रोड, काठगोदाम में चेकिंग के दौरान सट्टा खाईबाड़ी करते एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
मौके से 03 सट्टा पर्चियां, एक पेन और 1230 रुपये नकद बरामद किए गए। आरोपी अनिल कुमार पुत्र मोहब्बत लाल, निवासी गोल डिग्गी ठोकर लाइन, काठगोदाम के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या 157/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई में का0 करतार सिंह और का0 टीका राम शामिल रहे।

बनभूलपुरा में चरस तस्करी पर बड़ी कार्रवाई
इसी क्रम में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए बनभूलपुरा थाना पुलिस एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) नैनीताल की संयुक्त टीम ने 16 दिसंबर 2025 को चेकिंग के दौरान 435 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त गोपाल सिंह चिलवाल पुत्र हर सिंह, निवासी ग्राम वडौन, ब्लॉक ओखलकाण्डा, थाना खनस्यू, जिला नैनीताल, उम्र 36 वर्ष है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, साथ ही तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई में उ0नि0 मनोज कुमार, का0 मौ. यासीन तथा ANTF से का0 संजय सिंह नेगी और का0 बलवंत सिंह शामिल रहे।

पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध सट्टा-जुआ, नशे की तस्करी और अन्य अपराधों के खिलाफ आगे भी सघन अभियान जारी रहेगा और कानून तोड़ने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *