सीएम धामी के काफिले की पायलट कार हुई खराब, चालक निलंबित, जांच के आदेश
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काफिले में शामिल पायलट कार गुरुवार को सचिवालय परिसर में समय पर स्टार्ट नहीं हो सकी। स्थिति यह रही कि वाहन को धक्का लगाकर स्टार्ट करना पड़ा। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने पायलट कार के चालक आरक्षी दीपक सैनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पूरे प्रकरण की जांच सीओ ट्रैफिक को सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12 बजे सचिवालय से रवाना होने वाले थे। जैसे ही वह अपनी गाड़ी में बैठे, काफिले की अगुवाई करने वाली पायलट कार को आगे बढ़ना था, लेकिन वाहन स्टार्ट नहीं हुआ। इसके बाद मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने कार को धक्का लगाकर चालू किया। इसी दौरान गेट के बाहर एक इंटरसेप्टर वाहन को भी धक्का देकर स्टार्ट किया जा रहा था।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वीआईपी काफिले में तैनात सभी वाहनों की मरम्मत पुस्तिका (मेंटेनेंस रिकॉर्ड) की जांच कराई गई, जिसमें सभी वाहन दुरुस्त पाए गए। इसके बावजूद पायलट कार का समय पर स्टार्ट न होना लापरवाही की श्रेणी में आता है। यह तकनीकी खराबी थी या मानवीय चूक—इसकी विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि वीआईपी सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

