परिवहन निगम को बचाने की लड़ाई, हल्द्वानी में जुटे रोडवेज कर्मचारी
हल्द्वानी। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के दूसरे चरण की प्रांतीय बैठक गुरुवार को हल्द्वानी बस स्टेशन पर आयोजित हुई। बैठक में कर्मचारियों के नियमितीकरण समेत उत्तराखंड परिवहन निगम को बचाने और मजबूत करने को लेकर गहन मंथन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै ने कहा कि समूह ‘ग’ के नियमित पदों को आउटसोर्स किए जाने की सिफारिश का प्रदेश स्तर पर कड़ा विरोध किया जाएगा। उन्होंने कट-ऑफ तिथि को दिसंबर 2018 के स्थान पर दिसंबर 2025 करने, विशेष श्रेणी संविदा एवं उपनल कर्मियों को नियमित करने की मांग उठाई।
बैठक में निगम के हित में नई बसों की खरीद, लंबे समय से बंद पड़े मार्गों को पुनः संचालित करने, बस स्टेशनों पर डग्गामारी पर सख्त रोक लगाने तथा वेतन संबंधी लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने पर भी जोर दिया गया।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी, उपाध्यक्ष बलदेव सिंह, एलडी पालीवाल, गोपेश्वर श्रीवास्तव, आनंद बिष्ट, मनिंदर सिंह सहित अनेक पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

