चोखटिया ब्लॉक में भालू का आतंक: दस मिनट में दो महिलाओं पर हमला, गंभीर घायल

Spread the love

चोखटिया ब्लॉक में भालू का आतंक: दस मिनट में दो महिलाओं पर हमला, गंभीर घायल

चोखटिया (अल्मोड़ा)।
चोखटिया ब्लॉक के जमणिया और चौकुड़ी गांव में गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जंगल में चारा-पत्ती लेने गई महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया। महज दस मिनट के भीतर हुए इन दो अलग-अलग हमलों में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह महिलाएं समूह में जंगल चारा-पत्ती लेने गई थीं। इसी दौरान जमणिया गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर अचानक भालू ने 26 वर्षीय चम्पा देवी, पत्नी मुकेश गिरी, पर हमला कर दिया। चम्पा देवी के शोर मचाने पर वह किसी तरह भालू के चंगुल से छूट पाईं।

पहले हमले की दहशत अभी थमी भी नहीं थी कि लगभग दस मिनट बाद चौकुड़ी गांव निवासी 36 वर्षीय गीता देवी, पत्नी मोहन मेहरा, पर भी भालू ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि गीता देवी के साथ अन्य महिलाएं भी मौजूद थीं। महिलाओं के शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया।

भालू के हमले में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को जंगल से सड़क तक पहुंचाया और सीएचसी को सूचना दी। एंबुलेंस 108 की मदद से दोनों महिलाओं को बारी-बारी अस्पताल लाया गया।

सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉ. अमित रतन, डॉ. दीपक बिष्ट, डॉ. किरन और डॉ. सागर ने बताया कि भालू ने महिलाओं के चेहरों पर गंभीर घाव किए हैं। फिलहाल दोनों महिलाएं खतरे से बाहर हैं, लेकिन बेहतर उपचार के लिए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र भेजा गया है।

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और भालू की गतिविधियों पर तत्काल नियंत्रण की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *