समय से पहले छुट्टी पड़ी भारी, 17 शिक्षकों-कर्मचारियों के वेतन पर लगी रोक
भीमताल
विद्यालयों में समय से पूर्व विद्यार्थियों की छुट्टी करना महंगा पड़ गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल ने जीआईसी सेमलखलिया एवं प्राथमिक विद्यालय सेमलखलिया, विकासखंड रामनगर के 17 अध्यापकों व लिपिकों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्द जायसवाल द्वारा शुक्रवार को रामनगर क्षेत्र की सावलदे न्याय पंचायत अंतर्गत 10 विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ विद्यालयों में निर्धारित समय से पहले छुट्टी दिए जाने की पुष्टि हुई, जिस पर यह कड़ी कार्रवाई की गई।
सीईओ गोविन्द जायसवाल ने जनपद के सभी विद्यालयों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि विद्यालय संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय का पालन न करने एवं पाठ्यक्रम समय से पूर्ण न करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

