नाबार्ड आरआईडीएफ–XXXI के तहत जनपद नैनीताल को ₹18.87 करोड़ की स्वीकृति ग्रामीण सड़कों एवं कौशल अवसंरचना के विकास को मिलेगी नई गति*

Spread the love

*नाबार्ड आरआईडीएफ–XXXI के तहत जनपद नैनीताल को ₹18.87 करोड़ की स्वीकृति ग्रामीण सड़कों एवं कौशल अवसंरचना के विकास को मिलेगी नई गति*

नैनीताल।

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा वित्तीय वर्ष 2025–26 के अंतर्गत ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि (आरआईडीएफ)–XXXI के तहत जनपद नैनीताल में ग्रामीण अवसंरचना से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए कुल ₹18.87 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह जानकारी जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड नैनीताल श्री मुकेश बेलवाल द्वारा दी गई।

उन्होंने बताया कि स्वीकृत परियोजनाएँ लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग तथा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग से संबंधित हैं, जिनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क को सुदृढ़ करना, कौशल अवसंरचना को मजबूत करना तथा रोजगार के अवसरों में वृद्धि करना है।

आरआईडीएफ–XXXI के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग को ₹9.26 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके माध्यम से भीमताल एवं रामनगर विकासखंडों में दो ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी को बाजारों, शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य सेवाओं एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं तक सुगम पहुंच सुनिश्चित होगी, जिससे स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

इसी क्रम में कौशल विकास एवं रोजगार विभाग को ₹4.66 करोड़ की स्वीकृति औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), हल्द्वानी में छात्रावास भवन के निर्माण हेतु प्रदान की गई है। इस परियोजना से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले प्रशिक्षुओं को आवास सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे तकनीकी शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग को ₹4.95 करोड़ की स्वीकृति ओखलकांडा विकासखंड में एक ग्रामीण सड़क के निर्माण हेतु दी गई है। यह सड़क दुर्गम एवं पर्वतीय क्षेत्रों के गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगी, जिससे आवागमन सुगम होगा तथा कृषि, बागवानी एवं स्थानीय उत्पादों के विपणन को प्रोत्साहन मिलेगा।

इस अवसर पर श्री मुकेश बेलवाल ने बताया कि ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि (आरआईडीएफ) नाबार्ड की एक प्रमुख योजना है, जिसके माध्यम से राज्य सरकारों को ग्रामीण सड़कों, पुलों, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास सहित अन्य आधारभूत अवसंरचना परियोजनाओं के लिए दीर्घकालीन वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इस निधि का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण कर रोजगार सृजन, आय वृद्धि एवं समावेशी विकास को बढ़ावा देना है।

उन्होंने कहा कि जनपद नैनीताल में आरआईडीएफ–XXXI के अंतर्गत स्वीकृत ये परियोजनाएँ ग्रामीण जनता के जीवन स्तर में सुधार लाने, क्षेत्रीय असमानताओं को कम करने तथा जनपद के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *