20 दिसम्बर 2025: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिज़ाज, पहाड़ों में बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में कोहरे का अलर्ट
देहरादून।
उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। प्रदेश की राजधानी देहरादून समेत कई क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहने से ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है। पर्वतीय इलाकों में वर्षा और ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है, वहीं मैदानी जिलों में घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा के साथ 3500 मीटर और उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। कुछ स्थानों से हल्के हिमपात की सूचना भी प्राप्त हुई है।
वहीं हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के कारण सुबह और रात के समय दृश्यता प्रभावित हो सकती है, जिससे वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क बना रह सकता है, हालांकि ठंड का असर बना रहेगा और कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं।

