कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाथी सफारी की वापसी, ढिकाला जोन से हुई शुरुआत
रामनगर।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में हाथी सफारी की अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार से पार्क के ढिकाला और बिजरानी जोन में इसकी शुरुआत कर दी गई। पहले दिन केवल ढिकाला जोन में ही पर्यटकों ने हाथी सफारी का आनंद लिया, जबकि बिजरानी जोन में किसी भी पर्यटक ने बुकिंग नहीं कराई।
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में हाईकोर्ट ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत हाथी सफारी पर रोक लगा दी थी। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिलने के बाद वन विभाग द्वारा एक समिति गठित कर हाथी सफारी को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया।
योजना के तहत ढिकाला जोन में दो हाथियों और बिजरानी जोन में एक हाथी से जंगल सफारी कराई जाएगी। पार्क वार्डन बिंदरपाल ने बताया कि शुक्रवार को केवल ढिकाला जोन में ही पर्यटकों ने हाथी सफारी का लुत्फ उठाया।
हाथी सफारी के लिए भारतीय पर्यटकों से 1000 रुपये और विदेशी सैलानियों से 3000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। वन विभाग को आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

