पीएसए फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मैच में बीएलएम एकेडमी ने इंस्प्रेशन स्कूल को 1-0 से शिकस्त देकर फाइनल में किया प्रवेश, सेमीफाइनल सोमवार को

Spread the love

योगाचार्य हेमंत जोशी: पीएसए फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मैच में बीएलएम एकेडमी ने इंस्प्रेशन स्कूल को 1-0 से शिकस्त देकर फाइनल में किया प्रवेश, सेमीफाइनल सोमवार को
हल्द्वानी।
बीएलएम एकेडमी में प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन (पीएसए) की ओर से आयोजित अंतर-विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन पूल-ए का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में बीएलएम एकेडमी ने इंस्प्रेशन स्कूल को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
मैच से पूर्व प्रधानाचार्या डॉ. गायत्री कंवर एवं हेड एडमिन एंड एचआर डॉ. ए.एस. कंवर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुल चार मुकाबले खेले गए।
क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बीएलएम एकेडमी ने सिंथिया स्कूल को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं इंस्प्रेशन स्कूल ने शिवालिक स्कूल को 2-0 से पराजित किया। एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुरुकुल स्कूल ने एवरग्रीन स्कूल को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से शिकस्त दी।
निर्णायक मंडल में गोपाल सिंह नेगी, सागर रावत, आनंद देव, अमित वैद, राहुल सरकार एवं प्रिंस बिष्ट शामिल रहे। आयोजन समिति में खेल प्रभारी हर्ष गोयल के साथ निश्चल जोशी, हेमंत जोशी, संजय सजवान, वंदना नेगी, रंजना बोरा, त्रिभुवन नित्वाल, रोहित प्रसाद, अंकित चंदोला एवं भास्कर भट्ट ने सहयोग किया।
प्रधानाचार्या डॉ. गायत्री कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट का पूल-बी सेमीफाइनल मुकाबला सोमवार को प्रातः 9 बजे गुरुकुल स्कूल एवं बीरशिबा स्कूल के बीच खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम अपराह्न 12 बजे होने वाले फाइनल मुकाबले में बीएलएम एकेडमी से भिड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *