एनएच-87 काठगोदाम–नैनीताल चौड़ीकरण परियोजना: भूमि अधिग्रहण सर्वे का सत्यापन, एडीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
हल्द्वानी
राष्ट्रीय राजमार्ग 87 काठगोदाम–नैनीताल चौड़ीकरण परियोजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण मूल्यांकन, सत्यापन एवं अंश निर्धारण से संबंधित कार्यों की प्रगति को परखने के लिए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शैलेंद्र सिंह नेगी ने रविवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में परियोजना के तहत भूमि अंश निर्धारण को लेकर सर्वे कार्य किया जा रहा है। सर्वे पूर्ण होने के उपरांत प्रतिकर का निर्धारण कर प्रभावितों को उसका वितरण किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी प्रक्रियाएं नियमानुसार एवं शीघ्र पूर्ण की जाएं, ताकि परियोजना कार्य में अनावश्यक विलंब न हो।
निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल, तहसीलदार नैनीताल अक्षय भट्ट, राजस्व निरीक्षक एवं उप निरीक्षक, वन विभाग तथा उद्यान विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, साथ ही कंसल्टेंसी कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

