पीएसए फुटबॉल टूर्नामेंट: फाइनल में बीएलएम एकेडमी ने बीरशिबा स्कूल को 3–0 से हराकर जीता खिताब
हल्द्वानी।
बीएलएम एकेडमी में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (PSA) की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। फाइनल मैच में बीएलएम एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीरशिबा स्कूल को 3–0 से शिकस्त देकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह में बीएलएम एकेडमी के प्रबंधक साकेत अग्रवाल, निदेशक सौम्या अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या डॉ. गायत्री कंवर ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए।
व्यक्तिगत पुरस्कारों में बीएलएम एकेडमी के रिपुजंय मठपाल को सर्वाधिक गोल करने पर गोल्डन बूट, मृदुल जोशी को बेस्ट गोलकीपर के लिए गोल्डन ग्लव्स तथा दिव्यांशु कांडपाल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में गोल्डन बॉल अवार्ड प्रदान किया गया।
वहीं शिवालिक स्कूल के सक्षम रावत को इमर्जिंग प्लेयर और इंस्प्रेशन स्कूल को फेयर प्ले अवार्ड से सम्मानित किया गया।
निर्णायक मंडल में गोपाल सिंह नेगी, सागर रावत, आनंद देव, अमित वैद, राहुल सरकार, प्रिंस बिष्ट, दिव्यांशु दर्मवाल एवं कमल खाती को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
आयोजन समिति की ओर से खेल प्रभारी हर्ष गोयल, निश्चल जोशी, हेमंत जोशी, संजय सजवान, वंदना नेगी, रंजना बोरा, त्रिभुवन नित्वाल, रोहित प्रसाद, अंकित चंदोला एवं भास्कर भट्ट ने सफल आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

