नेपाल से भारत लाई जा रही 16 लाख 95 हजार रूपये के चाइनीज मोबाइल की खेप पकड़ी गई, सीमा से पहले नेपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई
नेपाल से भारत में तस्करी कर लाई जा रही चाइनीज मोबाइल फोन की एक बड़ी खेप को नेपाल पुलिस ने भारतीय सीमा में प्रवेश से पहले ही पकड़ लिया। जाइलो वाहन में छिपाकर ले जाए जा रहे मोबाइल फोन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वाहन पर भारतीय नंबर प्लेट लगी होने से मामला और भी गंभीर हो गया है। बरामदगी के बाद सीमा से जुड़ी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बहराइच जिले की रुपईडीहा सीमा से सटे नेपाल के बांके जिले की जमुनहा पुलिस चौकी पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान भारतीय नंबर प्लेट लगी एक जाइलो कार को संदेह के आधार पर रोका गया। पूछताछ के दौरान चालक के हाव-भाव संदिग्ध पाए गए, जिस पर उसने मौके से फरार होने का प्रयास किया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर चालक को पकड़ लिया। वाहन की तलाशी लेने पर दरवाजों में बनाई गई गुप्त जगहों से 205 चाइनीज मोबाइल फोन बरामद किए गए। बांके जिले के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता दीपक पाताली ने बताया कि बरामद मोबाइल की कीमत करीब 16 लाख 95 हजार नेपाली रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह पूर्व में भी तीन से चार बार चाइनीज मोबाइल की खेप सीमा तक पहुंचा चुका है।
घटना के बाद यह सवाल खड़े हो गए हैं कि चाइनीज मोबाइल की खेप रुपईडीहा क्यों मंगाई जा रही थी और इसके पीछे कौन सा नेटवर्क सक्रिय है। साथ ही यह भी जांच का विषय है कि क्या इस तस्करी के तार किसी संगठित गिरोह या देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े हैं।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि नेपाल पुलिस से समन्वय कर मोबाइल मंगाने वालों और भारत में खेप की संभावित डिलीवरी के ठिकानों की जानकारी जुटाई जा रही है। जांच के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

