नैनीताल
*मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी* के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जनहित को सर्वोपरि रखते हुए प्रदेश के प्रत्येक नागरिक तक सरकारी योजनाओं का सीधा और पारदर्शी लाभ पहुँचाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के माध्यम से सरकार स्वयं जनता के बीच पहुँचकर समस्याओं का समाधान कर रही है, जो धामी सरकार की संवेदनशील, जवाबदेह और जन-समर्पित कार्यशैली को दर्शाता है।
इसी क्रम में दिनांक 23 दिसंबर, 2025 को जनपद नैनीताल के विकासखंड बेतालघाट में एक बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। *यह शिविर राजकीय इंटर कॉलेज, ऊंचाकोट मल्लाकोट* में आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी।
इस बहुद्देशीय शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों को राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, पात्रता मार्गदर्शन, आवेदन प्रक्रिया, जनशिकायतों की सुनवाई एवं त्वरित समाधान एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। शिविर के माध्यम से आमजन को कार्यालयों के चक्कर काटने से राहत मिलेगी तथा समय और संसाधनों की बचत होगी।
धामी सरकार की यह पहल प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने, योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। बहुद्देशीय शिविरों के माध्यम से न केवल समस्याओं का मौके पर समाधान हो रहा है, बल्कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन भी लाया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे पूर्ण तैयारी एवं समन्वय के साथ शिविर में उपस्थित रहकर जनसमस्याओं का त्वरित, प्रभावी एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि सरकार की जनहितकारी नीतियों का वास्तविक लाभ आमजन तक पहुँच सके।
यह बहुद्देशीय शिविर धामी सरकार की “सरकार जनता के द्वार” की सोच को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण, सार्थक और जनविश्वास को मजबूत करने वाली पहल सिद्ध होगा।

