मंच पर बैठने को लेकर भिड़े , कार्यक्रम से पहले मचा हंगामा
ताड़ीखेत (अल्मोड़ा)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ताड़ीखेत आगमन से पहले भाजपा नेताओं के बीच मंच पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। पूर्व विधायक द्वाराहाट महेश नेगी और विभाग प्रभारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल शाही के बीच तीखी तकरार हो गई, जिससे कुछ देर के लिए कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सोमवार को श्रद्धानंद मैदान में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के तहत बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री मंच पर आने से पहले विभिन्न विभागों के करीब 43 स्टॉलों का निरीक्षण कर रहे थे, जबकि मंच पर पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी और कार्यक्रम संचालन शुरू हो चुका था।
इसी दौरान पूर्व विधायक महेश नेगी मंच पर पहुंचे और मंचासीन नेताओं की सूची में अपना नाम शामिल न होने पर अनिल शाही से आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दोनों नेताओं के बीच बहस बढ़ गई। स्थिति बिगड़ती देख सीडीओ रामजी शरण, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात सहित पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर दोनों को अलग किया और समझाइश दी।
बहस के दौरान एक समर्थक भी मंच पर पहुंच गया, जिसे पुलिस ने तुरंत मंच से नीचे उतार दिया। बाद में मुख्यमंत्री के मंच पर पहुंचने के बाद दोनों नेता आपसी बातचीत करते और गलतफहमी दूर करते नजर आए, जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से आगे बढ़ सका।

