होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारीवेबसाइट www.ukmssb.org पर परिणाम
देहरादून। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाओं के तहत चिकित्साधिकारी (होम्योपैथिक) के 24 पदों (बैकलॉग सहित) का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इसके साथ ही लंबे समय से चयन प्रक्रिया का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है।
चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा इस भर्ती के लिए 09 जून 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। चयन प्रक्रिया के तहत अर्ह अभ्यर्थियों की साक्षात्कार परीक्षा 08 जुलाई 2025 से 19 जुलाई 2025 तक देहरादून स्थित बोर्ड कार्यालय में आयोजित की गई थी।
बोर्ड ने बताया कि चयन सूची अभ्यर्थियों के Viva, BHMS, MD (होम्योपैथिक) तथा अनुभव के अंकों को सम्मिलित करते हुए तय मानकों के अनुसार तैयार की गई है। सभी ऊर्ध्व व क्षैतिज आरक्षण नियमों का पालन करते हुए श्रेणीवार/उप-श्रेणीवार मेरिट लिस्ट बनाई गई है।
अंतिम परिणाम पत्र संख्या 814, दिनांक 21 नवंबर 2025 के माध्यम से जारी कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ukmssb.org पर उपलब्ध है, जहां अभ्यर्थी अपना परिणाम देख सकते हैं।

