नैनीताल में विंटर कार्निवाल को लेकर पुलिस प्रशासन , सुरक्षा व यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद -डॉ मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश

Spread the love

नैनीताल में विंटर कार्निवाल को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद

नैनीताल में आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल महोत्सव को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. द्वारा महोत्सव के दौरान समुचित पुलिस प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में आज 23 दिसंबर 2025 को एसपी नैनीताल/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा द्वारा ड्यूटी में तैनात समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस बल को समय से ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने, यातायात डाइवर्जन प्लान को सुव्यवस्थित व प्रभावी ढंग से लागू कराने तथा भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
एसपी यातायात ने कहा कि विंटर कार्निवाल के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटकों व दर्शकों के पहुंचने की संभावना है, ऐसे में उनकी सुरक्षा व सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी पर्यटक या दर्शक को असुविधा होने पर तत्काल समाधान व आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को पर्यटकों एवं आमजन के साथ शालीन, सौहार्दपूर्ण और सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नैनीताल श्री रविकांत सेमवाल, प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल श्री हेम चंद्र पंत, यातायात प्रभारी नैनीताल श्री वेद प्रकाश भट्ट, थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री मनोज नयाल सहित अन्य ड्यूटीरत अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विंटर कार्निवाल के दौरान कानून व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *