नशे के सौदागर पर बड़ी कार्रवाई, साढ़े तीन लाख की चरस के साथ डेढ़ किलो से अधिक चरस बरामद, तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

नशे के सौदागर पर बड़ी कार्रवाई, साढ़े तीन लाख की चरस के साथ डेढ़ किलो से अधिक चरस बरामद, तस्कर गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल मंगलवार
अभियान के तहत टिहरी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना मुनि की रेती पुलिस और एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने भद्रकाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान साढ़े तीन लाख रुपये कीमत की 1.513 किलोग्राम चरस के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने इस सफलता पर संयुक्त टीम की सराहना करते हुए शाबाशी दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के ड्रग्स-फ्री देवभूमि के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से पुलिस और एएनटीएफ की टीम भद्रकाली चौकी के पास सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई, जिसके कब्जे से चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बुद्धि सिंह (42 वर्ष) पुत्र स्व. लाल सिंह, निवासी ग्राम श्याबा, थाना मनेरी, जनपद उत्तरकाशी के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने गांव से चरस लाकर हरिद्वार क्षेत्र में परिचितों और बाबाओं को बेचता था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पूर्व में थाना नरेंद्रनगर क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल जा चुका है और जमानत पर रिहा होने के बाद से फरार चल रहा था।
थाना मुनि की रेती में आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 97/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उसके कब्जे से चरस के अलावा दो मोबाइल फोन, 1900 रुपये नकद, आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्रनगर के नेतृत्व में की गई।
थाना मुनि की रेती टीम में निरीक्षक प्रदीप चौहान, उपनिरीक्षक प्रदीप रावत और हेड कांस्टेबल नंद किशोर शामिल रहे, जबकि
ANTF टीम में उपनिरीक्षक ओम कांत भूषण, अनुज सिंह तथा कांस्टेबल रविंदर और आशीष शामिल थे।
पुलिस प्रशासन ने दोहराया है कि जनपद में नशे के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती और निरंतरता के साथ जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *