अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का प्रदर्शन, पदयात्रा निकाल जताया विरोध – तत्काल समाप्त करने की मांग
लालकुआं।
बिंदुखत्ता स्थित शहीद स्मारक स्थल पर कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में जनसभा और पदयात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल रामरत्न नेगी ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को देश की सुरक्षा और युवाओं के भविष्य के लिए घातक बताते हुए इसे तत्काल समाप्त करने की मांग की।
शहीद स्मारक स्थल से गौला रोड तक निकाली गई पदयात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अग्निवीर योजना को वापस लेने की मांग उठाई। इस अवसर पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए रिटायर्ड कर्नल रामरत्न नेगी ने कहा कि चार साल की अस्थायी सेवा व्यवस्था सेना जैसी अनुशासित संस्था की परंपरा और मजबूती के विपरीत है। उन्होंने कहा कि इस योजना में न तो पेंशन का प्रावधान है और न ही युवाओं के भविष्य की कोई ठोस गारंटी, जिससे सेवा के बाद युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार को सेना में स्थायी भर्ती व्यवस्था को और मजबूत करना चाहिए था, लेकिन इसके बजाय अग्निपथ जैसी योजना लागू कर दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे सैनिकों और उनके परिवारों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है। उन्होंने मांग की कि अग्निवीर योजना को तुरंत वापस लेकर जवानों को पेंशन, सामाजिक सुरक्षा और सम्मानजनक भविष्य सुनिश्चित किया जाए।
कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुंदन मेहता ने कहा कि अग्निवीर योजना देश के युवाओं के साथ अन्याय है और इससे बेरोजगारी की समस्या और गहरी होगी।
कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा, राजेंद्र सिंह खनवाल, हेमवती नंदन दुर्गापाल, प्रमोद कालौनी, महिला नेत्री बीना जोशी, खजान पाड़े, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, इंद्रपाल आर्य, लालकुआं कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पाड़े, बिंदुखत्ता ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू, गिरधर बम, राजेंद्र चौहान, रमेश चंद्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हरीश बिसौती ने किया।

