ऑडियो-वीडियो विवाद में bjp पूर्व विधायक सुरेश राठौर व उर्मिला सनावर पर मुकदमा, रविदास पीठ अध्यक्ष की छवि धूमिल करने का आरोप
हरिद्वार
भ्रामक ऑडियो-वीडियो के माध्यम से शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत गौतम की सामाजिक छवि धूमिल करने के आरोप में भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार (निवासी बोंगला, बहादराबाद) ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे भ्रामक व तथ्यहीन ऑडियो-वीडियो के जरिए महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत गौतम की छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इससे देशभर के रविदासी समाज में भारी रोष व्याप्त है।
तहरीर में कहा गया है कि सुरेश राठौर की रविदास पीठ में वर्चस्व स्थापित करने की मंशा के चलते दुष्यंत गौतम से पुरानी रंजिश है, जिसके कारण झूठे और आधारहीन आरोप लगाए जा रहे हैं। इससे समाज में वैमनस्य का माहौल बन रहा है और रविदासी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार की ज्वालापुर सीट से भाजपा विधायक रहे सुरेश राठौर और खुद को उनकी पत्नी बताने वाली सहारनपुर निवासी अभिनेत्री उर्मिला सनावर के कई ऑडियो-वीडियो बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन वीडियो में प्रदेश के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कई भाजपा नेताओं पर आरोप लगाए गए हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के इस विवाद में कूदने के बाद मामला और गरमा गया।
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

