मौसम पूर्वानुमान | 26 दिसम्बर 2025
(मौसम विभाग द्वारा जारी)
उत्तराखंड सहित पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में 26 दिसम्बर 2025 को मौसम में आंशिक बदलाव देखने को मिल सकता है।
🔹 पर्वतीय क्षेत्र (नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली):
आंशिक से अधिकतर बादल छाए रहने की संभावना
ऊँचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश अथवा बर्फबारी के आसार
ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट
सुबह व रात के समय पाला पड़ने की संभावना
🔹 मैदानी क्षेत्र (हल्द्वानी, रुद्रपुर, हरिद्वार, देहरादून):
मौसम शुष्क बना रहेगा
सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना
दिन में हल्की धूप निकल सकती है
ठंड में बढ़ोतरी, न्यूनतम तापमान में गिरावट
⚠️ अलर्ट / सलाह:
पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करते समय सावधानी बरतें
कोहरे के कारण सड़क व रेल यातायात प्रभावित हो सकता है
ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का प्रयोग करें
— मौसम विभाग

