2026 में युवाओं के लिए खुशखबरी: 11 पदों पर हाईकोर्ट भर्ती समेत UKPSC ने दो नई भर्तियों के नोटिफिकेशन किए जारी, वन दरोगा भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित
देहरादून।
उत्तराखंड में वर्ष 2026 युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर लेकर आया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने वर्ष 2026 के लिए दो नई भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए हैं, जिससे राज्य के युवाओं को अपनी योग्यता साबित करने और सरकारी सेवा में प्रवेश का अवसर मिलेगा। वहीं, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पूर्व में हुई वन दरोगा भर्ती का अंतिम चयन परिणाम भी घोषित कर दिया है।
हाईकोर्ट में 11 पदों पर भर्ती
UKPSC ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के अधिष्ठान में समूह-ग के अंतर्गत वैयक्तिक सहायक के कुल 11 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी निर्धारित की गई है।
अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में संशोधन का अवसर 20 से 29 जनवरी के बीच दिया जाएगा।
फोरेंसिक साइंस लैब में वैज्ञानिक अधिकारी के पद
UKPSC द्वारा दूसरी भर्ती फोरेंसिक साइंस लैब में वैज्ञानिक अधिकारी के तीन पदों के लिए निकाली गई है।
इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी तय की गई है।
आवेदन में संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को 27 जनवरी से 5 फरवरी तक का समय मिलेगा।
वन दरोगा भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वन दरोगा भर्ती का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है।
इस भर्ती के लिए 22 जून को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक मापजोख 20 से 22 नवंबर के बीच हुई, जबकि 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की गई।
अब कुल 120 चयनित अभ्यर्थियों की सूची वन विभाग को भेज दी गई है।

