लक्सर गोलीकांड: चर्चित अपराधी विनय त्यागी की एम्स ऋषिकेश में मौत

Lavc60.9.100
Spread the love

लक्सर गोलीकांड: चर्चित अपराधी विनय त्यागी की एम्स ऋषिकेश में मौत
हरिद्वार।
हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में हुई गोलीबारी की सनसनीखेज घटना में गंभीर रूप से घायल चर्चित अपराधी विनय त्यागी की इलाज के दौरान मौत हो गई। विनय का उपचार ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चल रहा था, जहां शनिवार सुबह करीब 7 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. श्रीलाय मोहंती ने विनय त्यागी की मौत की आधिकारिक पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर की शाम विनय को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया था और तब से वह ट्रॉमा आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर था। विनय के छाती, बाजू और गर्दन में गोली के घाव थे।
मौत की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। एम्स परिसर में ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अभिरक्षा में हुआ था हमला
बताया जा रहा है कि 24 दिसंबर (बुधवार) को विनय त्यागी को पुलिस सुरक्षा में रुड़की जेल से लक्सर अदालत ले जाया जा रहा था। इसी दौरान लक्सर के ऊपरी पुल पर दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए थे।
घटना के बाद हमलावरों के भागते हुए कुछ वीडियो फुटेज भी सामने आए थे, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे थे।
25 दिसंबर को दोनों हमलावर गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग की और विशेष टीमें गठित कीं। 25 दिसंबर को पुलिस ने खानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के जंगलों और बिजनौर हाईवे के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
सन्नी यादव उर्फ शेरा (28 वर्ष)
अजय पुत्र कुंवर सैन (24 वर्ष)
दोनों आरोपी ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
हमले का कारण आया सामने
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि विनय त्यागी सन्नी यादव से पैसों की मांग कर रहा था और लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहा था। इसी रंजिश के चलते सन्नी लंबे समय से विनय की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था।
घटना के दिन जैसे ही उसे विनय को अदालत ले जाने की सूचना मिली, उसने अपने साथी अजय के साथ मिलकर प्रतिशोध में हमला कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *