बातों में उलझाकर महिलाओं को सोने के आभूषण उड़ाने वाला शातिर दबोचा, 1.20 लाख नकदी बरामद

Lavc57.107.100
Spread the love

बातों में उलझाकर महिलाओं को सोने के आभूषण उड़ाने वाला शातिर दबोचा, 1.20 लाख नकदी बरामद
खटीमा (उधम सिंह नगर)।
शादी समारोह से लौट रही महिलाओं को झांसे में लेकर उनके सोने के आभूषण उड़ाने वाले शातिर अपराधी को खटीमा पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए आभूषण बेचकर प्राप्त 1 लाख 20 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। अदालत में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
घटना 5 दिसंबर की है। चकरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत चकरपुर बाजार में आयोजित एक विवाह समारोह से घर लौट रही दो महिलाओं को कुटरी के पास एक युवक ने बातों में उलझाया और मौका पाकर उनके सोने के आभूषण चोरी कर लिए। घटना के बाद पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश, पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर तथा क्षेत्राधिकारी विमल रावत के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी की पहचान की।
पुलिस ने गदरपुर थाना क्षेत्र के ठंडानाला गुलरभोज निवासी खालिद पुत्र लियाकत अली को उसके निवास स्थान से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने चोरी किए गए आभूषण बेच दिए थे, जिनसे प्राप्त रकम उसके पास से बरामद की गई।
कोतवाली प्रभारी विजेंद्र शाह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आम जनता की सुरक्षा के लिए त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *