लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई- महिला व पुरुष गिरफ्तार, कच्ची व देशी 27.36 लीटर अवैध शराब बरामद

Spread the love

लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई- महिला व पुरुष गिरफ्तार, कच्ची व देशी 27.36 लीटर अवैध शराब बरामद
लालकुआं
अवैध कच्ची व देशी शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लालकुआं पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर कुल 27.36 लीटर अवैध शराब बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर जिले भर में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल के मार्गदर्शन तथा अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
प्रभारी निरीक्षक लालकुआं ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 27 दिसंबर 2025 को दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पहला मामला
पुलिस ने गीता बिष्ट पत्नी स्वर्गीय पप्पू बिष्ट, निवासी वार्ड नंबर-2 अंबेडकर नगर, लालकुआं को उसके घर से 52 पाउच (लगभग 18 लीटर) अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
इस संबंध में कोतवाली लालकुआं में FIR संख्या 243/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई।
दूसरा मामला
वहीं, हेम चंद्र आर्या पुत्र करमचंद्र, निवासी आदर्श नर्सरी अर्जुनपुर को बेरी पड़ाव गोला गेट, लालकुआं से 52 टेट्रा पैक (लगभग 9.36 लीटर) अवैध देशी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकरण में कोतवाली लालकुआं में FIR संख्या 244/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम
उप निरीक्षक शंकर नयाल
महिला उप निरीक्षक वंदना चौहान
कांस्टेबल मनीष कुमार
कांस्टेबल कुबेर राणा
कांस्टेबल आनंद पुरी
कांस्टेबल तरुण मेहता
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *