अंकिता भंडारी हत्याकांड- कैंडल मार्च में उबाल, सीबीआई जांच और वीआईपी पूर्व विधायक की निष्पक्ष जांच कर सजा की मांग

Spread the love

अंकिता भंडारी हत्याकांड- कैंडल मार्च में उबाल, सीबीआई जांच और वीआईपी पूर्व विधायक की निष्पक्ष जांच कर सजा की मांग

लालकुआं।
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर जनाक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों, युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने कैंडल मार्च निकालकर अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। हाथों में मोमबत्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने “अंकिता को न्याय दो”, “दोषियों को फांसी दो” जैसे नारे लगाए।
कैंडल मार्च के दौरान वक्ताओं ने हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि मामले में भाजपा के पूर्व विधायक से जुड़े कथित वीआईपी नाम सामने आने के बाद निष्पक्ष जांच और भी आवश्यक हो गई है। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रभावशाली लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की कि इस जघन्य हत्याकांड में शामिल सभी दोषियों के नाम सार्वजनिक किए जाएं, चाहे वे कितने भी रसूखदार क्यों न हों, और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए। कैंडल मार्च शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक शामिल रहे।
अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित रूप से वीआईपी का नाम सामने आने के बाद प्रदेशभर में आक्रोश व्याप्त है। जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन कर दोषियों को कड़ी सजा और पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग उठ रही है। इसी क्रम में कांग्रेस ने सत्ता पक्ष पर हमलावर रुख अपनाते हुए प्रदेशव्यापी आंदोलन का बिगुल फूंका है।
रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता तय समय पर लालकुआं गुरुद्वारा मार्केट के समीप एकत्र हुए। देखते-ही-देखते बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। इसके बाद कांग्रेस का काफिला कैंडल मार्च के रूप में जुलूस की शक्ल में तहसील चौराहे तक पहुंचा। इस दौरान “अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं” और “अंकिता के हत्यारों को सख्त सजा दो” जैसे नारे गूंजते रहे। जुलूस के समापन पर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे, पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा, पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह खनवाल, प्रमोद कलोनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य किरन जोशी, कुंदन सिंह मेहता, प्रदीप सिंह बथ्याल, गिरधर बम, कमलेश यादव, हेमवती नंदन दुर्गापाल, मोहन चंद्र कुराई, दीपक बत्रा, संदीप पांडे, अनमोल सिंह, गोविंद दानू, विजय सामंत, बलवंत सिंह कोरंगा, कैलाश दुमका, कन्नू दुमका, खुशाल मेहता, गोवर्धन भट्ट, खीमानंद दुम्का, मीना कपिल, उर्मिला धामी, दीपा बिष्ट, मुन्नी पांडे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *