ठंड व घने कोहरे के चलते आज से स्कूलों की छुट्टी के आदेश, आंगनवाड़ी केंद्र भी रहेंगे बन्द

Spread the love

ठंड व घने कोहरे के चलते आज से स्कूलों की छुट्टी के आदेश, आंगनवाड़ी केंद्र भी रहेंगे बन्द

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद में शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून (IMD) द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 29 दिसंबर 2025 (सोमवार) को जनपद में प्रातः काल से मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है।
मौसम की इस प्रतिकूल स्थिति और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। आदेश के अनुसार जनपद ऊधम सिंह नगर के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय बच्चों को ठंड, कोहरे एवं संभावित दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लिया गया है। मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी आवश्यकता अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *