बड़ा रेल हादसा – टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोचों में आग, एक यात्री की मौत ,अन्य घायल सामान जलकर राख

Spread the love

बड़ा रेल हादसा – टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोचों में आग, एक यात्री की मौत अन्य घायल सामान जलकर राख
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से करीब 66 किलोमीटर दूर येलामांचिली इलाके में  देर रात टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोचों में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं।
हादसा रात उस समय हुआ जब अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे। एम-2 (बी-1 श्रेणी) के दोनों डिब्बों में अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें उठते ही डिब्बों में अफरा-तफरी मच गई। धुएं से दम घुटने लगा और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, कुछ यात्री खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर बाहर निकलते नजर आए।
आग लगने की सूचना मिलते ही लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत ट्रेन को रोक दिया और दमकल विभाग को सूचना दी गई। हालांकि दमकल कर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही दोनों कोच पूरी तरह जल चुके थे। आग इतनी भीषण थी कि पूरा स्टेशन धुएं से ढक गया और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
हादसे में यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस के अनुसार, रात करीब 12:45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। आग की चपेट में आए बी-1 कोच से एक शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है। जिन दो कोचों में आग लगी, उनमें से एक में 82 और दूसरे में 76 यात्री सवार थे।
हादसे के बाद दोनों जले हुए कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया गया, जबकि शेष ट्रेन को उसके गंतव्य एर्नाकुलम की ओर रवाना कर दिया गया। प्रभावित यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
घटना के चलते विशाखापत्तनम–विजयवाड़ा रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच के लिए दो फोरेंसिक टीमें मौके पर जुटी हुई हैं। रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *