मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस का तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन – तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Spread the love
मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस का तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन – तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
लालकुआँ।
नगर कांग्रेस एवं बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदले जाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ तहसील परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मनरेगा का नाम यथावत बनाए रखने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन तहसीलदार पूजा शर्मा को सौंपा गया।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बिंदुखत्ता ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू द्वारा किया गया । उन्होंने कहा कि मनरेगा का नाम बदलने की कोशिश न केवल चिंताजनक है, बल्कि यह एक सुनियोजित राजनीतिक षड्यंत्र है। मनरेगा जनसंघर्ष से निकला ऐसा कानून है, जिसने “हर हाथ को काम दो, काम का पूरा दाम दो” के सिद्धांत को मजबूती दी। इस योजना ने ग्रामीण भारत को काम मांगने का कानूनी अधिकार देते हुए 100 दिनों के रोजगार की गारंटी सुनिश्चित की है।
जिलाउपाध्यक्ष प्रमोद कलोनी ने आरोप लगाया कि मनरेगा का नाम बदलने का प्रयास भाजपा-आरएसएस की महात्मा गांधी के मूल्यों के प्रति लंबे समय से चली आ रही असहजता और अविश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह फैसला गांधीजी की विचारधारा और ग्रामीण गरीबों के हितों के खिलाफ है।
कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर ‘जी राम जी योजना’ किए जाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध जताते हुए इसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान और सम्मान का अपमान बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मनरेगा का नाम यथावत बहाल नहीं किया गया, तो कांग्रेस इस आंदोलन को और व्यापक रूप देते हुए गांव-गांव तक विरोध प्रदर्शन करेगी।
वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा देश की एक अत्यंत महत्वपूर्ण और जनकल्याणकारी योजना है, जिसका नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़ा होना गर्व की बात है। महात्मा गांधी को पूरी दुनिया ‘बापू’ के रूप में सम्मान देती है, ऐसे में योजना का नाम बदलना उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा है।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि मनरेगा का नाम यथावत रखा जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार विकास करना चाहती है तो नई योजनाएं लाए, लेकिन पहले से स्थापित और सफल योजना का नाम बदलकर जनता को भ्रमित न करे।
इस अवसर पर  प्रभारी संदीप जोशी, प्रभारी हरेंद्र क्वीरा, गिरधर बम, प्रदीप परच्याल, गोविंद दानू, रमेश चंद्र, राजकुमार शर्मा, शहीद सिद्दीकी, मोहन चंद्र कुडाई सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *