ठंड से बचाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

Spread the love

ठंड से बचाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
नैनीताल,
जनपद में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों को ठंड से बचाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से बचाव हेतु अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही रैनबसेरों में ठहरने वाले लोगों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने जरूरतमंद, असहाय एवं गरीब व्यक्तियों को कंबल वितरण के निर्देश भी दिए हैं।
डीएम ने स्पष्ट किया कि शीतलहर के कारण किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी निरंतर निगरानी रखें और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करें। जिला प्रशासन द्वारा ठंड से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *