दर्दनाक बस हादसा- खाई में गिरी बस, 7 की मौत मुख्यमंत्री धामी ने जताया गहरा शोक, घायलों को बेहतर इलाज के दिये निर्देश

Spread the love

दर्दनाक बस हादसा: खाई में गिरी बस, 7 की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने जताया गहरा शोक, घायलों को बेहतर इलाज के दिये निर्देश
अल्मोड़ा।
अल्मोड़ा जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना भिकियासैंण क्षेत्र के सैलापानी (शिलापानी) बैंड के पास हुई। बस रामनगर की ओर जा रही थी, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से गहरी खाई में गिर गई। बस में लगभग 12 यात्री सवार बताए जा रहे हैं।
मौके पर छह की मौत, अस्पताल में एक ने तोड़ा दम
हादसा इतना भीषण था कि छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। राहत एवं बचाव कार्य के दौरान पांच शवों को घटनास्थल से बाहर निकाला गया, जबकि एक अन्य मृतक की पुष्टि बाद में हुई।
वहीं एक गंभीर रूप से घायल महिला की सीएचसी भिकियासैंण में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई।
प्रशासन द्वारा मृतकों की शिनाख्त और पते की जानकारी जुटाने का कार्य किया जा रहा है।
प्रशासन व राहत दल सक्रिय
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे। घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है।
बस का विवरण
दुर्घटनाग्रस्त बस कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड की थी, जिसका नंबर UK 07 PA 4025 है।
यह बस सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे द्वाराहाट के नोबाड़ा के लिए रवाना हुई थी। मंगलवार सुबह 6:30 बजे नोबाड़ा से चली और करीब 8 बजे सैलापानी बैंड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया गया है कि चालक और परिचालक सुरक्षित हैं। बस रामनगर निवासी मोहम्मद अल्ताफ की बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री का बयान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा जनपद में हुई इस बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस दुखद घटना से अत्यंत व्यथित हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि हादसे में घायल सभी यात्रियों को त्वरित एवं समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है तथा गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं इस पूरे प्रकरण की लगातार निगरानी कर रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हैं। साथ ही उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *