जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ शिविर 590 लोगों को मिला सीधा लाभ, 88 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

Spread the love

‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ शिविर
590 लोगों को मिला सीधा लाभ, 88 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

नैनीताल (गरमपानी), मंगलवार।
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट में विशाल जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनपद प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या तथा जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने आमजन की समस्याएं सुनीं और अनेक शिकायतों का मौके पर ही समाधान कराया।
शिविर में ग्रामीण जनता को एक ही छत के नीचे केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला। कुल 590 लोगों ने शिविर से सीधा लाभ लिया, जबकि 88 जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया। शेष समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
हर व्यक्ति का विकास सरकार की प्राथमिकता : रेखा आर्या
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाओं और युवाओं का सशक्तिकरण प्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिस पर सरकार तेजी से कार्य कर रही है।
ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, विद्युत, जंगली जानवरों से हो रही क्षति से बचाव हेतु तारबाड़ व सोलर फेंसिंग, स्कूल भवन मरम्मत, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, कैंचीधाम क्षेत्र में यातायात सुधार, बाढ़ सुरक्षा, सिंचाई सुविधा, राशन कार्ड आदि समस्याएं प्रमुखता से उठाईं।
शिप्रा नदी में गंदगी की शिकायत पर मंत्री ने जिला पंचायत एवं नगर पालिका भवाली को विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण के निर्देश भी जारी किए गए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश पेयजल निगम व जल संस्थान को दिए गए।
निर्धारित समय में होगा शेष समस्याओं का समाधान : डीएम
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने आश्वस्त किया कि जिन समस्याओं का समाधान मौके पर संभव नहीं हो पाया है, उनका निस्तारण तय समय सीमा में संबंधित विभागों के माध्यम से कराया जाएगा।
विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने कहा कि यह कार्यक्रम आमजन को घर के पास सरकारी योजनाओं का लाभ देने की एक प्रभावी पहल है। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने इसे सरकार और जनता के बीच विश्वास का मजबूत सेतु बताया।
विभागीय स्टॉलों से मिला योजनाओं का लाभ
पंचायतीराज विभाग: 12 परिवार रजिस्टर नकल
खाद्य विभाग: 22 ई-केवाईसी, 1 गैस कनेक्शन
समाज कल्याण: 4 पेंशन आवेदन
होम्योपैथिक चिकित्सा: 60 स्वास्थ्य परीक्षण
पशुपालन विभाग: 260 पशुपालकों को निशुल्क दवा
कृषि विभाग: 48 किसानों को कृषि यंत्र
चिकित्सा विभाग: 58 स्वास्थ्य परीक्षण, 18 की शुगर-बीपी जांच
विद्युत विभाग: 8 मामलों का निस्तारण
बाल विकास: 4 महालक्ष्मी किट वितरण
जल संस्थान: 6 शिकायतों का निस्तारण
आयुर्वेदिक विभाग: 62 स्वास्थ्य परीक्षण
राजस्व विभाग: 78 प्रमाण पत्र
दुग्ध संघ: ₹3000 के दुग्ध उत्पादों की बिक्री
शिविर में दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्या, नवीन लाल वर्मा, क्षेत्र प्रमुख अंकित साह, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, एसडीएम कैंचीधाम मोनिका सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *