सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में  दूरसंचार सेवाओं पर मंथन 4G/5G बीएसनल सेवाओ को सुदृढ़ करने करने के लिऐ प्रसासरत

Spread the love

सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में  दूरसंचार सेवाओं पर मंथन 4G/5G बीएसनल सेवाओ को सुदृढ़ करने करने के लिऐ प्रसासरत

हल्द्वानी के आवास विकास स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) कार्यालय में माननीय सांसद लोकसभा अजय भट्ट की अध्यक्षता में दूरसंचार सलाहकार समिति (TAC) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र में दूरसंचार सेवाओं की स्थिति, नेटवर्क विस्तार, उपभोक्ता सुविधाओं एवं भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं, 4G/5G नेटवर्क विस्तार, ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क तथा उपभोक्ता शिकायत निवारण की प्रगति की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार की नीतियों के अनुरूप बीएसएनएल अपनी सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि वर्तमान समय में दूरसंचार सेवाएं आमजन की मूलभूत आवश्यकता बन चुकी हैं। उन्होंने पर्वतीय एवं दूरस्थ क्षेत्रों में नेटवर्क कवरेज और मोबाइल व ब्रॉडबैंड सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार के निर्देश दिए।
बैठक में बीएसएनएल कुमाऊं के महाप्रबंधक संजय प्रसाद, उप महाप्रबंधक एल.एम. तिवारी सहित समिति के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *