GST की बड़ी कार्रवाई: ट्रांसपोर्ट कंपनी पर छापा, माल से लदे तीन ट्रक जब्त, मचा हड़कंप

Spread the love

 

GST की बड़ी कार्रवाई: ट्रांसपोर्ट कंपनी पर छापा, माल से लदे तीन ट्रक जब्त, मचा हड़कंप

उत्तराखंड के रुद्रपुर में जीएसटी विभाग ने टैक्स चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गाबा चौक स्थित एक प्रमुख ट्रांसपोर्ट कंपनी पर छापेमारी की है। इस दौरान भारी मात्रा में माल से लदे तीन ट्रकों को जब्त किया गया। विभाग की अचानक कार्रवाई से शहर के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
लंबे समय से मिल रही थीं टैक्स चोरी की शिकायतें
जानकारी के अनुसार, संबंधित ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ लंबे समय से जीएसटी चोरी की शिकायतें विभाग को मिल रही थीं। गोपनीय जांच में सामने आया कि ट्रांसपोर्ट के माध्यम से लाए गए माल को निर्धारित स्थान पर उतारने के बजाय गुप्त गोदामों में छिपाया जा रहा था, ताकि कर भुगतान से बचा जा सके।
दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड किए गए सील
छापेमारी के दौरान जीएसटी अधिकारियों ने ट्रांसपोर्ट कार्यालय से अकाउंट लेजर, बिल बुक, ई-वे बिल से जुड़े रिकॉर्ड समेत अन्य महत्वपूर्ण कागजी और डिजिटल दस्तावेज जब्त कर उन्हें सील कर दिया। शुरुआती जांच में लेनदेन और माल की वास्तविक मात्रा में बड़ा अंतर पाए जाने की बात सामने आई है।
मूल्यांकन के बाद होगा टैक्स चोरी का खुलासा
जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए माल और वाहनों का फिलहाल मूल्यांकन किया जा रहा है। मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद टैक्स चोरी की सटीक राशि सामने आएगी। इसके पश्चात संबंधित कंपनी के खिलाफ टैक्स रिकवरी और भारी जुर्माने की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
इस पूरी छापेमारी कार्रवाई का नेतृत्व सहायक आयुक्त जीशान मलिक ने किया। टीम में अमर कुमार, प्रदीप चंद्रा, विश्वजीत बिष्ट सहित अन्य जीएसटी अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *