1 जनवरी 2026 से लागू हुए बड़े बदलाव, 8वें वेतन आयोग से सैलरी बढ़ोतरी, LPG महंगा, CNG-PNG सस्ती ,जेब पर कितना होगा असर पूरी खबर देखे ।

Spread the love

1 जनवरी 2026 से लागू हुए बड़े बदलाव,
8वें वेतन आयोग से सैलरी बढ़ोतरी, LPG महंगा, CNG-PNG सस्ती ,जेब पर कितना होगा असर पूरी खबर देखे ।

 

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ ही 1 जनवरी 2026 से कई अहम नियमों में बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब और रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर पड़ेगा। इनमें वेतन, गैस की कीमतें, क्रेडिट स्कोर, PAN कार्ड और PM किसान योजना से जुड़े बदलाव शामिल हैं।
8वां वेतन आयोग लागू
केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को 1 जनवरी 2026 से लागू कर दिया है।
इससे करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 69 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।
अनुमान है कि नए वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों की सैलरी में 20 से 35 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है।
कमर्शियल LPG सिलेंडर महंगे
सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में ₹111 की बढ़ोतरी की है।
हालांकि, 14.2 किलोग्राम घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिली है।
CNG-PNG की कीमतों में राहत
नए साल पर ईंधन के मोर्चे पर राहत मिली है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने
CNG की कीमत में ₹3 प्रति किलोग्राम की कटौती
PNG की कीमत में ₹0.70 प्रति यूनिट की कमी की है।
संशोधित दरें शहरों के अनुसार अलग-अलग होंगी।
हर 7 दिन में अपडेट होगा क्रेडिट स्कोर
अब क्रेडिट स्कोर से जुड़ा एक बड़ा बदलाव लागू हो गया है।
पहले जहां क्रेडिट स्कोर महीने में एक बार अपडेट होता था, अब हर 7 दिन में अपडेट होगा।
इससे समय पर EMI चुकाने वालों को अपने क्रेडिट प्रोफाइल में जल्दी सुधार दिखेगा।
आधार से लिंक न होने पर PAN इनएक्टिव
PAN को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 थी।
जो PAN इस तारीख तक लिंक नहीं हुए, वे 1 जनवरी 2026 से इनएक्टिव हो गए हैं।
इनएक्टिव PAN से
ITR फाइल करने
बड़े बैंकिंग ट्रांजैक्शन
में परेशानी आ सकती है।
PM किसान योजना में किसान ID अनिवार्य
केंद्र सरकार ने PM किसान योजना के लाभार्थियों के लिए किसान ID कार्ड प्रणाली शुरू की है।
यह व्यवस्था 1 जनवरी 2026 से उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में लागू की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *