नए साल के बाद पहाड़ों से वापसी का दबाव, काठगोदाम से दिल्ली–हावड़ा की ट्रेनें फुल, रानीखेत व बाघ एक्सप्रेस में 100 से अधिक वेटिंग, 5 जनवरी तक स्लीपर-एसी सीटें उपलब्ध नहीं

Spread the love

नए साल के बाद पहाड़ों से वापसी का दबाव, काठगोदाम से दिल्ली–हावड़ा की ट्रेनें फुल
रानीखेत व बाघ एक्सप्रेस में 100 से अधिक वेटिंग, 5 जनवरी तक स्लीपर-एसी सीटें उपलब्ध नहीं
काठगोदाम। नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे यात्रियों के कारण काठगोदाम से दिल्ली, हावड़ा, यूपी और बिहार को जाने वाली ट्रेनें पूरी तरह पैक चल रही हैं। पर्यटन सीजन के चलते यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने से रानीखेत एक्सप्रेस और बाघ एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में 100 से अधिक की वेटिंग लिस्ट पहुंच गई है।
रेलवे के अनुसार, 5 जनवरी तक स्लीपर और एसी कोचों में सीटें उपलब्ध नहीं हैं, जिससे यात्रियों को टिकट कन्फर्म कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुमाऊं का प्रवेश द्वार काठगोदाम रेलवे स्टेशन इन दिनों यात्रियों से खचाखच भरा हुआ है।
नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर और रानीखेत जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर नया साल मनाने आए सैलानियों ने अब वापसी शुरू कर दी है। इसी कारण काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और रानीखेत एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग चल रही है। हावड़ा के साथ-साथ यूपी और बिहार को जाने वाली बाघ एक्सप्रेस की स्थिति भी यही बनी हुई है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) संजीव शर्मा ने बताया कि पर्यटन सीजन के कारण यात्रियों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है, जिससे ट्रेनों में भीड़ और वेटिंग की स्थिति बनी है।
बाघ एक्सप्रेस में वेटिंग की स्थिति
2 जनवरी: स्लीपर 118 | थर्ड एसी 76 | सेकेंड एसी 18
3 जनवरी: स्लीपर 97 | थर्ड एसी 80 | सेकेंड एसी – रिग्रेट
4 जनवरी: स्लीपर 99 | थर्ड एसी 71 | सेकेंड एसी – रिग्रेट
5 जनवरी: स्लीपर 105 | थर्ड एसी 49 | सेकेंड एसी 21
रानीखेत एक्सप्रेस में वेटिंग की स्थिति
2 जनवरी: स्लीपर 130 | थर्ड एसी 65 | सेकेंड एसी – रिग्रेट | फर्स्ट एसी 14
3 जनवरी: स्लीपर 135 | थर्ड एसी – रिग्रेट | सेकेंड एसी – रिग्रेट | फर्स्ट एसी – रिग्रेट
4 जनवरी: स्लीपर – रिग्रेट | थर्ड एसी 80 | सेकेंड एसी – रिग्रेट | फर्स्ट एसी 17
5 जनवरी: स्लीपर 92 | थर्ड एसी 52 | सेकेंड एसी 39 | फर्स्ट एसी 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *