₹2000 के 98.41% नोट लौटे- जानें अब कितने नोट प्रचलन में हैं और जमा करने की पूरी प्रक्रिया

Spread the love

₹2000 के 98.41% नोट लौटे: जानें अब कितने नोट प्रचलन में हैं और जमा करने की पूरी प्रक्रिया
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ₹2000 के नोटों को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। केंद्रीय बैंक के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, प्रचलन से हटाए गए ₹2000 मूल्यवर्ग के 98.41 प्रतिशत नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं। 19 मई 2023 से शुरू हुई इस प्रक्रिया के बाद अब बाजार में इन नोटों की संख्या बेहद सीमित रह गई है।
₹3.56 लाख करोड़ से घटकर ₹5,669 करोड़
आरबीआई के मुताबिक, 19 मई 2023 को जब ₹2000 के नोटों को वापस लेने की घोषणा की गई थी, तब प्रचलन में इनकी कुल कीमत ₹3.56 लाख करोड़ थी।
31 दिसंबर 2025 को कारोबार की समाप्ति तक यह आंकड़ा घटकर मात्र ₹5,669 करोड़ रह गया। इससे साफ है कि बीते ढाई वर्षों में लोगों ने बड़ी संख्या में इन नोटों को बैंकिंग व्यवस्था में लौटा दिया है।
अभी भी लीगल टेंडर हैं ₹2000 के नोट
आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि ₹2000 के नोट अब भी वैधानिक मुद्रा (Legal Tender) हैं, हालांकि इन्हें सामान्य बैंक शाखाओं में जमा या बदलने की सुविधा समाप्त हो चुकी है।
देशभर की सभी बैंक शाखाओं में यह सुविधा 7 अक्टूबर 2023 तक उपलब्ध थी।
अब नोट जमा करने के क्या हैं विकल्प?
9 अक्टूबर 2023 से, ₹2000 के नोट जमा करने की सुविधा केवल इन माध्यमों से उपलब्ध है—
आरबीआई के 19 निर्गम कार्यालयों में सीधे जाकर अपने बैंक खाते में जमा
इंडिया पोस्ट के माध्यम से किसी भी डाकघर से नोट भेजकर
(नोट आरबीआई के निर्गम कार्यालयों को भेजे जाते हैं और राशि सीधे खाते में क्रेडिट होती है)
क्यों वापस लिए गए ₹2000 के नोट?
₹2000 के नोटों को वापस लेने का फैसला आरबीआई की ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत लिया गया।
नवंबर 2016 के विमुद्रीकरण के बाद नकदी की कमी को पूरा करने के लिए ये नोट जारी किए गए थे। विशेषज्ञों का मानना है कि इनकी वापसी से—
बैंकिंग सिस्टम में तरलता बढ़ी
उच्च मूल्य के नोटों के जरिए होने वाली जमाखोरी पर रोक लगी
अब भी लौटाए जा सकते हैं बचे नोट
हालांकि 98% से अधिक नोट लौट चुके हैं, लेकिन ₹5,669 करोड़ मूल्य के नोट अब भी प्रचलन में हैं।
आरबीआई ने जनता से अपील की है कि जिनके पास अभी भी ₹2000 के नोट हैं, वे आरबीआई कार्यालयों या डाक विभाग की सुविधा का उपयोग कर उन्हें जल्द जमा कराएं।
फिलहाल, इस प्रक्रिया को बंद करने की कोई अंतिम तारीख घोषित नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *