9.370 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा
कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 9.370 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार देर शाम काशीपुर प्रतापपुर चौकी प्रभारी एसआई सौरभ कुमार भारती पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान एसआरएफ के पीछे रेलवे लाइन के किनारे एक संदिग्ध युवक बाइक से आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर बाइक सवार युवक भागने लगा।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 9.370 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम करन सिंह, निवासी शांति नगर, ग्राम रम्पुरा बताया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह गांजा उसने अपने पड़ोस में रहने वाले दोस्त हरप्रीत उर्फ हैप्पी, निवासी शांति नगर, ग्राम रम्पुरा के साथ अलग-अलग स्थानों से एकत्र किया था। उसने बताया कि 31 दिसंबर को गांजा बेचने के लिए हरप्रीत ने अपनी बाइक उसे दी थी।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि दूसरे आरोपी की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।

