लालकुआं की वर्षो से लंबित ज्वलंत जनसमस्याओं पर मुख्यमंत्री से अध्यक्ष लोटनी की निर्णायक पहल, मालिकाना हक समेत अन्य माँग से कराया अवगत, लोटनी की धामी से शिष्टाचार भेट

Spread the love

लालकुआं की वर्षो से लंबित ज्वलंत जनसमस्याओं पर मुख्यमंत्री से अध्यक्ष लोटनी की निर्णायक पहल, मालिकाना हक समेत अन्य माँग से कराया अवगत लोटनी की धामी से शिष्टाचार भेट

लालकुआं नगर की वर्षों से लंबित और ज्वलंत जनसमस्याओं को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट कर प्रभावी ढंग से नगरवासियों की आवाज बुलंद की। इस अहम मुलाकात के दौरान अध्यक्ष लोटनी ने लालकुआं के समग्र विकास से जुड़ी कई जनहितकारी और अत्यंत आवश्यक मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रमुखता से रखा।
अध्यक्ष लोटनी ने सबसे पहले नगरवासियों को मालिकाना हक दिए जाने की वर्षों से लंबित प्रक्रिया को पुनः शुरू कराने की मांग उठाई, जिसे लेकर लालकुआं के लोग लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने नगर क्षेत्र में मिनी स्टेडियम की स्थापना, आधुनिक इलेक्ट्रिक शवदाहगृह के निर्माण, नगर में खाली पड़ी राजस्व भूमि को विकास कार्यों हेतु नगर पंचायत को हस्तांतरित करने तथा नगर के बीच आबादी क्षेत्र से गुजर रही 33 केवी विद्युत लाइन को शहर से बाहर स्थानांतरित किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अध्यक्ष द्वारा उठाई गई सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और लालकुआं नगर की जनसमस्याओं के शीघ्र, प्रभावी और स्थायी समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देने और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही।
इस अवसर पर नगरवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी गईं। भेंट के दौरान नगर पंचायत सभासद भुवन पांडे एवं सुरेश शाह भी उपस्थित रहे।
यह मुलाकात लालकुआं नगर के विकास और नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम मानी जा रही है, जिससे नगरवासियों में नई उम्मीद जगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *